Modinagar । नगर पंचायत पतला के चैयरमेन मनोज शर्मा ने शमशान घाट के विकास कार्य को लेकर छोडे गये ठेके को कार्य अवधि में पूरे नही किये जाने व अनियमिताओं से जुडे मामले को देख ठेकेदार का भुगतान रोक दिया है। जिसे लेकर पंचायत क्षेत्र के ठेकेदारों के बीच खलबली मच गयी है। ूनगर पंचायत पलता के चेयरमैन मनोज शर्मा ने बताया कि पतला के शमशान प्रांगण में विकास कार्य के लिए ठेका छोडा गया था, लेकिन ठेके का कार्य समयावधि में नही पूरा कराया गया। जिसे देखते हुये 19 लाख रूपये का छोडा गया शमशान प्रांगण में विकास कार्य का ठेका मानकों के अनुरूप कार्य नही किया। चेयरमैन के मुताबिक ठेकेदार की ओर से करीब 10-12 लाख रूपयें से ही शमशान प्रांगण में विकास कार्य कराया गया है, जिसमें बरती गई अनिमितताओं की शिकायत भी सभासदों ने उच्चाधिकारियों से की है। नगर पंचायत पतला के चैयरमेन मनोज कुमार शर्मा बताया कि शमशान प्रांगण में हुए विकास कार्यों की जांच जब तक पूर्ण नहीं होती है तब तक ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जायेगा।