Modinagar । नगर पालिकाध्यक्ष ने राशन एजेंसी का औचक निरीक्षण किया ओर उपभोक्ताओं को राशन का वितरण भी किया।
नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने संतपुरा स्थित सरकारी सस्ते गल्लें की दुकान कौशल महेश्वरी के सरकारी राशन एजेंसी पर औचक निरीक्षण किया। सब कुछ ठीक ठाक पायें जाने पर उन्होंने अपने हाथों से वंहा मौजूद उपभोक्ताओं को 2 किलो चावल, 3 किलो गेहूं, 1 किलो सरसों का तेल, 1 किलो चना व 1 किलो नमक का वितरण प्रत्येक यूनिट के हिसाब से वितरण किया।
