Modinagar : बागपत-मोदीनगर लोकसभा के सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह की ओर से विधानसभा मोदीनगर के गाँव सौदा मे एक पोर्टेबल सोलर पम्प, ट्राली सहित गांव प्रधान रजनीश त्यागी को प्रदान किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने गांववासियों को इस पोर्टेबल सौलर पम्प के बार में जानकारी दी कि यह पम्प मिलने से गौशाला, स्कूल, ग्रामपंचायत भवन आदि मे अब बिजली ,पानी की कोई दिक्कत नही होगी। इस मौके पर गांव प्रधान सीकरी खुर्द कमल सिंह ,वरिष्ट भाजपा नेता हरबीर सिंह , लोकेन्द्र त्यागी , डॉ0 नवेंद्र त्यागी आदि रहे।