Modinagar : शहीदी सप्ताह के चलते दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने एक-एक करके अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया।
बलिदान दिवस के इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के चार साहिब जादे की शहादत को समर्पित दशमेश खालसा सेवा समिति की ओर से 21 तारीख से लेकर 27 तारीख तक सुबह चाय, बिस्कुट व रस की सेवा चलाई जा रही है। गुरूवार को तीसरे दिन की सेवा ने लगभग 500 से 600 श्रद्धालु संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। दशमेश खालसा सेवा समिति ने दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी और चार साहिब जादे की याद में शहादत सप्ताह में चाय की लंगर की सेवा शुरू की। सेवा शुरू करने से पहले गुरु महाराज जी के चरणों मे गुरद्वारा साहिब के ग्रंथि अमर जीत सिंह ने अरदास करके तीसरे दिन की सेवा आरंभ की। तीसरे दिन की सेवा साई मंदिर कपड़ा मील पर की गई। इस अवसर पर अंकुर अरोड़ा, सरदार गुरमीत सिंह, विकास भसीन, सरदार सरबजोत सिंह नैयर, जगदीश मदान, आशीष भूटानी, कपिल कोचर, हिमांशु थापर, सचिन दीक्षित, शिवम कोहली, परमजीत सिंह शंटी, दलबीर सिंह, आकाश भाटिया, अक्षय छत्रवाल, विशाल सेठी, अर्जुन मखीजा आदि सेवादार रहें।