Modinagar । वैश्य सभा मोदीनगर की ओर से रविवार को मोदी मंदिर रामलीला ग्राउंड में वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन रायजादा सेठ उमेश कुमार मोदी ने कहा कि उनके पिता शहर संस्थापक स्वः सेठ रायबहादुर गुर्जरमल मोदी ने मोदीनगर के विकास की नींव रखी थी, उसी विकास को बढावा देकर वह इस शहर को नई पहचान दिलाने में जुटे है। मोदी मंदिर में वैश्य सभा मोदीनगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रायजादा सेठ उमेश मोदी ने कहा कि मोदीनगर के विकास के लिये उन्हें समाज का सहयोग चाहिये। कार्यक्रम में नगर के लगभग चार हजार वैश्य बन्धुओं ने हिस्स लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत रायजादा सेठ उमेश कुमार मोदी, भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ0 अनिल अग्रवाल, एमएलसी दिनेश गोयल आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलवित कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष गोपाल शरण गर्ग ने की। संचालक व कार्यक्रम के आयोजक डाॅ0 पवन सिंघल व डाॅ0 मुकेश गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर सेठ उमेश मोदी ने कहा कि वे शहर के विकास के लिये तत्पर है, उन्होंने यंहा हर वर्ष एक इंडस्ट्रीज लगाने का संकल्प लिया हुआ है, जिसमें शहर व आसपास के श्रमिको व उनके बच्चों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे। मोदीनगर की पहचान विश्व के औद्योगिक नक्शे पर लाने की कोशिशे जारी है। उन्होने सम्मेलन के आयोजक डाॅ0 पवन सिंघल व उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बतौर विशिष्ट अतिथि संगठन के उपाध्यक्ष व प्रतापगढ़ के सांसद अभिमन्यु गुप्ता ने राजनीति क्षेत्र में वैश्य बिरादरी की हिस्सेदारी बढने पर जोर दिया ओर समाज के लोगो को प्रतिनिधित्व दिलाने का भरोसा दिलाया। भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि मोदीनगर जैसे छोटे शहर में आयोजित ऐसे सम्मेलन में वैश्य बिरादरी की एकजुटता देख अभिभूत हॅू। सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक दिनेश गोयल ने कार्यक्रम आयोजक डॉ0 पवन सिंघल की अगुवाई में उनकी टीम की ओर से कराये गये आयोजन को सराहा। दोनो अतिथियो ने कहा कि वैश्य बिरादरी का डाटा उन्हे उपलब्ध करा दिया जाये तो वे राजनीति में उनका प्रतिनिधित्व कराने के लिये पार्टी नेताओं के समक्ष आवाज उठायेगें। डाॅ0 पवन सिंघल ने कहा कि बिरादरी के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों का जो सहयोग उन्हे मिला है, वे उसके आभारी है, आगामी समय में चाहे वह व्यापार, राजनीति, शिक्षा व खेल का क्षेत्र हो, वे टीम के साथ मिलकर उनका सहयोग करेगें ओर बढावा देगे। कार्यक्रम के आयोजक डॉ0 विनय मित्तल, वैश्य सभा के महामंत्री डॉ0 मुकेश गर्ग की ओर से भी इस मौके पर मोदीनगर के विकास की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। मंच पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल, मोदी इंडस्ट्रीज के उच्च प्रबंधक एनपी बंसल, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, नगर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, उप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल, मुरादनगर वैश्य सभा के अध्यक्ष बुद्धप्रकाश, महेश तायल, कपिल मोदी, दीपक गुप्ता, सर्वेश मित्तल, देवराज मित्तल, पकंज मित्तल, पकंज गर्ग, अरविंद गर्ग, मूलचंद गर्ग, अनिल गुप्ता, डाॅ0 दिनेश कंसल, देवीदास भट्टे वाले, महेश गुप्ता, राजकिशोर जिंदल, नवीन जायसवाल, अखिलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
