Modinagar । नगर संस्थापक स्वः सेठ राय बहादुर गुर्जरमल मोदी के सुपुत्र व मोदी शुगर मिल के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी ने करीब 8 वर्षाें से ब्ंाद पड़ी मोदी आर्क इलैक्ट्रोड के ट्रायल शुरू होने पर रविवार को कारखाने को निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्रमिकों ने उमेश मोदी का जोरदार स्वागत किया।
बताते चले कि करीब 8 वर्षाें से मोदी आर्क इलैक्ट्रोड के बंद पड़ी हुई थी। गतमाह पूर्व ही सेठ उमेश कुमार मोदी ने मोदीनगर को ओधौगिक दर्जा वापस दिलायें जाने व यंहा बंद पड़ी कई कंपनियों को पूनः चालू करायें जाने का वादा किया था। सेठ ने कहा था कि जैसे ही बंद पड़ी कंपनिा पुनः चालू होंगी तो यंहा रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इसी श्रखला में रविवार को सेठ उमेश मोदी ने शुरू होने के लिए तैयार मोदी आर्क इलैक्ट्रोड के कारखाने के निरीक्ष्ज्ञण के दौरान अपने संबोधन में कहा कि मोदी आर्क इलैक्ट्रोड के सभी कारखानों को चलाया जायेंगा ओर इसके अतिरिक्त नए कारखानों को स्थापित किया जायेंगा। सेठ ने वादा किया कि हर वर्ष एक नयें कारखाने को चालू किया जायेंगा जिससे मोदीनगर का नाम भी ओघौगिक श्रेणी में गिना जायेंगा। इस दौरान जेेयस मोदी, अनिरूद्व मोदी, एनपी बंसल, बाईपी सिंह, विजय सुल्तानिया, डीडी कौशिक, राहुल कौशिक, एसएस कौशिक व उमेश मोदी समूह के तमाम श्रमिक व अधिकारीगण मौजूद रहें।