मोदीनगर । विधायक डाॅ0 मंजू सिवाच ने गांव एमपी खिखैड़ा में अपनी विकास निधि से निर्मित सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। सड़क की लागत 9.94 लाख रुपए है व लंबाई 215 मीटर है। सड़क बनने से ग्रामवासियों को आने जाने में राहत मिलेगी।
इस मौके पर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने कहा कि प्रदेश सरकार में विकास कार्यों को गति मिली है। जो कार्य बीते 70 सालों में नहीं हुए वह योगी सरकार के कार्यकाल में हुए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में हर वर्ग का ख्याल रखा गया । उन्होंने संभावित कोरोना की तीसरी लहर के मामले में जनता को आगाह करते हुए कहा कि अभी सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोरोना नियमों का सभी लोग पालन करें जिससे वैश्विक महामारी से बचा जा सके। इस अवसर पर मोहित उपाध्याय प्रधान, सुभाष त्यागी, नन्हें, देवी शरण व कार्तिक आदि उपस्थित रहे।