आज माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने ग्राम सीकरी कलां एवं ग्राम कलछीना के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया ।जहां आज बाल विकास परियोजना के तहत बाल महिला समूह द्वारा गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं एवं अति कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार जैसे घी, सूखा दूध ,गेहूं ,चावल ,दाल का वितरण किया गया।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने बताया कि ग्राम सीकरी कलां में कोई भी बच्चा अति कुपोषित नहीं था तथा सरकार के निर्देशानुसार आजकल पोषण आहार का वितरण कार्य महिला समूह द्वारा किया जा रहा है ।विधायक जी ने वितरित उत्पादों को चेक करने के उपरांत बताया कि उत्पाद अच्छी कंपनी के थे तथा महिला समूह द्वारा पराग कंपनी के उत्पादों की खरीदारी की गई एवं सभी उत्पाद बंद पैकेट में थे। साथ ही साथ विधायक जी ने बताया कि ग्राम कलछीना में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाएं उपस्थित थी तथा 15 कुपोषित बच्चों की जानकारी मिली जिनमें से 3 कुपोषित बच्चे उपस्थित रहे ।इन कुपोषित बच्चों को खासतौर से पोषण आहार वितरित किए गए ।साथ ही साथ विधायक जी ने निर्देश दिए कि ग्राम कलछीना में जो भी कुपोषित बच्चे हैं वे सभी 6 माह के अंतराल में लाल श्रेणी से ऊपर आने चाहिए।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

विधायक जी ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को निर्देश दिए कि सेंटर पर समान बांटने के अलावा आप सभी को कुपोषित बच्चों के घर जाकर बताना है की कैसे सस्ता खाना प्रोटीन युक्त हो सकता है जिससे उनके विकास में मदद हो सकती है।
विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने कहा कि हमारे सरकार का स्पष्ट उद्देश्य है कि गर्भवती महिला का पोषण ठीक रहे जिससे कि उसके बच्चे का विकास भी अच्छा रहेगा यदि किसी अज्ञानतावश बच्चा कुपोषित हो जाता है तो उसे जल्द से जल्द कुपोषण की श्रेणी से निकालकर पोषण बच्चों की श्रेणी में लाया जाए ,जिससे कि आने वाले समय में बच्चे का मानसिक एवं शारीरिक विकास ठीक प्रकार से हो सके।

विधायक जी ने सीडीपीओ, आंगनवाड़ी वर्कर्स ,सुपरवाइजर एवं सहायिकाओं को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि राशन में किसी भी प्रकार की कटौती सरकार को स्वीकृत नहीं है तथा वे सभी अपना लिखित कार्य अपडेट रखें तथा जिनको यह आहार वितरित किया जा रहा है उनका नाम ,पता ,मोबाइल नंबर, खाद्य सामग्री की मात्रा आदि ठीक प्रकार से रजिस्टर में अपडेट होना चाहिए विधायक जी कभी भी आकर निरीक्षण कर सकती हैं।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

इस अवसर पर बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुमन शर्मा ,सुपरवाइजर सुनीता शर्मा, सुपरवाइजर मीनाक्षी चौहान, श्रीमती स्वाति जी, श्रीमती गीता कौशिक आंगनवाड़ी महिलाएं दीपा कौशिक ,अंजू शर्मा, नीतू गुप्ता ,बीना गुप्ता, पिस्ता ,बबली ,उमा,नरेंद्री, लक्ष्मी ,इमराना ,संगीता ,शबीना, सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *