Modinagar । पैनल अधिवक्ता विधिक सेवा समिति महेश कुमार यादव ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर शहर व ग्रामीण अंचल में वाहन वाशिंग सैन्टरों पर स्वच्छ जल की बर्बादी रोकने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा कि उपरोक्त सेंटरों पर कोई कानूनी स्वीकृति नहीं है। सेन्टरों पर बड़ी मात्रा में स्वच्छ पीने के पानी को दूषित करके नाली में बहाया जा रहा है। जिससे स्वच्छ पानी का क्षेत्र में संकट उत्पन्न होगा। अतः जीवनयापन के लिए स्वच्छ पानी को बचाने के लिए आवश्यक कानूनी कार्यवाही किया जाना न्यायहित में होगा।
