Modinagar : तमिलनाडु के किंन्नूर मे हुए दुःखद हेलीकाप्टर हादसे मे जान गवानें वाले देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत व समस्त सैनिकों को मातृभूमि सेवा संघ के सदस्यो ने भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख श्रद्धांजलि अर्पित की।
मातृभूमि सेवा संघ के सदस्य विकास भारतीय ने कहा की सैनिक कभी मरा नही करते, बल्कि शहीद हुआ करते है। सैनिकों की शहादत देश के युवाओं मे देशभक्ति की भावना को संकल्पित करने का कार्य करती है। राष्ट्र की अस्मिता के लिए जान की बाजी लगा देने वाला, सैनिक राष्ट्र की फिजाओ में अमर हो जाता है। सदस्यों ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा हेतू अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिकों को पूरा देश नमन कर रहा है, वही दूसरी तरफ इसी देश मे कुछ अराजकतावादी लोग सैनिकों के बलिदान पर खुशी व्यक्त कर रहे है। यह कृत राष्ट्र की संप्रभुता व समरसता के लिए बेहद घातक है। मातृभूमि सेवा संघ सरकार से माँग करता है, कि देश के सैनिकों की शहादत का अपमान करने वाले ऐसे देशद्रोहीयों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुए प्रतिमान स्थापित करे। इस अवसर पर आशुतोष सक्ससेना, सिद्धार्थ ठाकुर, सरदार गुरमित सिंह, अविनाश झा, पवन शर्मा, शिवम कोहली, योगेश कुमार, पुनीत बत्रा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शहीद सीडीएस विपिन रावत और अन्य सैनिकों को हवन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों और लोकतंत्र सैनानियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला संघ चालक आनंद जी, समिति के अध्यक्ष सुनील गोयल, विश्वबंधु, दर्शनलाल, जयप्रकाश बंसल, हरिओम गुप्ता, अनिल कुमार वर्मा, गोपाल शास्त्री, नीरज गुप्ता, दीपक गुप्ता, राघवेन्द्र, नवेंद्र गौड व लोकेश डोढी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।