Modinagar । एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शनिवार सांय को एक व्यक्ति बेहोश को नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात को एक व्यक्ति पैदल ही सौंदा कट से राज चैपले की और पैदल ही आ रहा था। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर बैंक ऑफ बडौदा के पास पहुंचे तो अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए। आसपाास के लोगों ने तुरन्त उन्हें जीवन अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि संभावना है कि हार्ट अटैक के चलते मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए है।