Modinagar । सोमवार को एक व्यक्ति ने गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता कर रही है।
भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि सोमवार दोपहर को सूचना मिली कि गांव फजलगढ में एक व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अजीत पाल (40) वर्ष के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि मृतक ने गृह क्लेश के चलते आत्महत्या की है। शव के पास से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। जिस कमरे में आत्महत्या की है, वहां से तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।