Modinagar : विकास खंड भोजपुर के तत्वावधान में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पंचायत प्रतिनिधि सभा सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया।
भोजपुर ब्लाक में आयोजित किए गये कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से प्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वर्तमान सरकार द्वारा जो किया जा रहा है, वो आजतक किसी और सरकार द्वारा नहीं किया गया। विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने बताया कि सरकार ने समाज के अंतिम पायदान तक अपनी कार्य योजना पहुंचने का कार्य किया है। कोरोना महामारी में केवल भाजपा के प्रतिनिधि ही अपनी जान की परवाह किए बिना आम जनता के बीच सेवा में लगे रहे, जबकि बाकी दलों के नेता अपने घरों में ही रहे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी , सुधीर पगड़ी, विपिन त्यागी, नीटू चौधरी , पुनीत कंसल, देवेन्द्र चौधरी , अनिल सैंन, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे।