Modinagar । भैयादूज के त्योहार के चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। जिसके चलते शनिवार को सुबह से ही शाम तक जाम की स्थिति बनी रही । इस दौरान जाम फंसे वाहन रेंगरेंग कर चल रहे थे। मेरठ दिल्ली मार्ग पर सबसे अधिक भीड़ दो पहिया वाहन और कारों की रही। मरीजों की एम्बूलेंस और वीआईपी लोगों की गाडिय़ां भी जाम में फंसकर हूटर बजाती रहीं। वाहनों की भीड़ के चलते कटों पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में जुटे ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों का भी सांस फूल गया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि भैय्या दूज व रेपिड रेल का काम चलने के कारण नगर के सभी कटों पर पुलिस व्यवस्था की गई थी इसी कारण वाहनों की अधिकता के बावजूद भी जाम नहीं लगा।