Modinagar । जंगल में चल रहे एनएलटी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के दौरान अचानक जेसीबी मशीन पलट गई। मशीन के नीचे दबने से बिहार निवासी एक मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है।
बताते चले कि गांव सैदपुर के जंगल में एनएलटी रेलवे लाइन बिछाने का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में सैकड़ों मजदूर काम कर रहे है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को निर्माण कार्य के दौरान अनियंत्रित होकर एक जेसीबी मशीन पलट गई। अचानक पलटी मशीन के नीचे काम कर रहा मजदूर रोशन सिंह (19) वर्ष निवासी मधुवनी बिहार आ गया। जिस कारण उसके मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद साथी मजदूरों ने साइट पर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा भी किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है।  पुलिस का कहना है कि तहरीर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *