Modinagar । महाराणा प्रताप भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय समाज के लागों ने हिस्सा लिया।
नगर के विभिन्न राजपूत संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक मत में यह निर्णय लिया कि 28 नबंवर को महाराणा प्रताप भवन में क्षत्रिय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेंगा। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सुखविंदर सोम, पूर्व क्षत्रिय मंत्री भाजपा अनिल खेड़ा रहेंगे। कार्यक्रम में गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत सहित आसपास के जिलो से क्षत्रिय समाज के व्सैकडों लोग शिरक्त करेंगे। बैठक में शेखर गहलोत, सोनू ठाकुर, सुशील सोम, जितेंद्र छोकर, डॉ0 अजय सोम, रवि कठेरिया, मोनू सोम, अजय चैहान, पवन चैहान, अलंकार ठाकुर, अरुण पवार, अविनाश ठाकुर, सूरज पुंडीर, टिंकू ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
