मोदीनगर। विधानसभा में कार्यक्रमों और संघर्ष से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमोदन एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप द्वारा मोदीनगर निवासी वरिष्ठ सपा नेता कृष्णा रुहेला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पद से नवाजा गया है।
कृष्णा रुहेला के प्रदेश मुख्यालय से यंहा पंहुचने पर शनिवार को सपा के प्रदेश सचिव व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रमेश प्रजापति, कालूराम धामा, सुरेंद्र त्यागी, आदि वरिष्ठ नेताओं ने बधाई देते हुए उनके गतवर्षाें के कार्यों की सराहना की। विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा ने खुशी का इजहार करते हुए इसे रुहेला द्वारा की गई मेहनत का परिणाम बताया, और सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि जो मेहनत करता है उसके लिये आगे के रास्ते खुलते चले जाते है। इस दौरान बधाई देने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष मनीष बंसल, जिला अध्यक्ष छात्र सभा मनीषा त्यागी, कमलेश चैधरी, उत्तम त्यागी, मंजीत नेहरा, कादिर सारा, आरिफ सैदपुर, अर्जुन कश्यप, प्रशांत गुर्जर, सायदा बेगम, सोनिया सिंह, प्रदीप जाटव, हाजी अमजद, शुभम गोयल, बल्लू सीकरी, शौकीन सैफी आदि मुख्य रहे।