Modinagar । बालाजी स्पोर्ट्स एकाडमी व आनिया स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। आयोजित चैंपियनशिप आगरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ सहित कई जिलों के लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कोच आशीष त्यागी व अजय कुमार से अंकित कुमार ने ओपन कप अपने नाम किया, वही वंशिका व राशि ने स्वर्ण पदक जीता। गीत, सृष्टि, अंश, माधव, शिवानी, रवि, सिद्धार्थ, लकी, शौर्य, रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही माही, यश, केशव, हर्षित, अनुष्का ने कांस्य पदक अपने अपने वजन भार में प्राप्त किया। मोदीनगर की टीम पहले नंबर पर रही, वही रेफरी चैनल संदीप सिंह तोमर, स्टेट चीफ सुनील, जाहिद, मनोज बालियान, हर्षित गौतम, विनय, विपिन रेफरी पैनल पर रहे। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए शिक्षाविद व अध्यक्ष त्यागी समाज विधानसभा मोदीनगर नीरज त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण वीर सिंह, सभासद ललित त्यागी, कमल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन कालूराम धामा, मोहित, प्रवीण त्यागी, देवव्रत धामा, अनुज त्यागी आदि उपस्थित रहे।