Modinagar । हापुड़ मार्ग फाटक के निकट सोमवार सुबह से जाम लग गया। दरसल, यंहा काफी समय से सड़क जजैर हो रही थी ओर विभाग द्वारा इस सड़क को दुरूस्त करने के लिए कर्मचारी सड़क की लीपापोती में लगे थे। इस कारण जाम लगने से मोदीनगर व हापुड़ की ओर जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सड़क की एक लेने से यातायात को निकाला।
इस मार्ग पर सुबह आठ बजे से लगना शुरू हुआ जाम दोपहर तीन बजे तक लगा रहा। जाम के कारण मोदीनगर से हापुड़ जाने वाले तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग खंजरपुर गांव से होते हुए मोदीनगर पहुंचे। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य रात के समय करना चाहिए था। इसके अलावा दिल्ली मेरठ मार्ग पर पर सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि जाम की सूचना मिलने पर पुलिस भेजी गई। पुलिस ने ट्रैफिक को वन-वे कराकर यातायात सुचारू कराया।