मोदीनगर। एक दरोगा ने एक पीड़ित के पेट में जमकर लात घूसे मारते हुये उनके साथ गाली गलौच की ओर विरोध करने पर गिरफ्तार कर ले गयें। जिसकी विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
निवाड़ी थानान्तर्गत सौंदा गांव में 3 जुलाई को गांव निवासी अशोक त्यागी अपने घर पर गेट लगबाने का काम करा रहे थे। जिस पर विपक्षी हर्ष वर्धन, मोहित त्यागी व ब्रजवीर त्यागी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए काम रुकवा दिया। ओर मामले की सूचना गांव सौंदा चैकी प्रभारी एसआई नरेन्द्र सिंह को दी। सूचना मिलने पर पंहुचे चैकी प्रभारी नरेंद्र ने अशोक के घर पंहुचकर उनके साथ बिना कारण पूछे जमकर लात घूसे से पिटाई की ओर विरोध करने पर पीड़ित अशोक त्यागी व उसके पुत्र सागर को जेल भेज दिया। सारी घटना की विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस संबन्ध में एसआई नरेन्द्र का कहना है कि अशोक द्धारा मौके पर किए जा रहे निर्माण को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए यथा स्थिती बनाएं रखे जाने की बात कही गई थी, लेकिन अशोक द्वारा रात्री के समय गेट हटायें जाने पर कार्रवाही की गई है। लगायें जा रहे आरोप निराधार है।