Modinagar : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इतना ही नहीं दंबगों ने घर में घुसकर मामा भांजे को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद मेरठ के जानी थानान्तर्गत स्थित गांव सिवालखास निवासी रिहान गांव नाहली में अपने मामा के पास रहता है। वह अपने मामा के घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले दबंग किस्म के युवक आए और गाली गलौच करनी शुरू कर दी। रिहान ने गाली देने से मना किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि दंबगों ने घर में घुसकर रिहान व उसके मामा मुन्ना को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधा पर फरमान, तरीकत व हकीकत निवासी गांव नाहली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
