उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर की बैठक का आयोजन आज गोविंदपुरी निकट एलआईसी बिल्डिंग पे दर्जनों व्यापारियों के साथ आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मोदीनगर अध्यक्ष अमित गोयल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों के बीच हरेंद्र अरोड़ा (शेरू) को गोविंदपुरी व्यापार मंडल इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया इसी बैठक में मार्गदर्शक मंडल के रूप में श्री रमेश खुराना जी श्री अमितेश जैन जी (व्यापारी नेता) श्री मनीष चौधरी जी को संरक्षक के रूप में मनोनीत किया अमित गोयल ने कहा कि गोविंदपुरी में अगले 15 दिन में 100 व्यापारी सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाएगा यह संगठन गैर राजनीतिक है एवं सदैव व्यापारियों के लिए तत्पर रहने वाला संगठन है ।
हरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में गोविंदपुरी व्यापार मंडल नई ऊंचाइयों को छुएगा व्यापारियों के समस्त परेशानियां कुशल नेतृत्व में निरस्त्रीकरण कराए जाएंगे । संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना ने कहा कि कॉम पार्टी कोई भी हो पहले हम व्यापारी हैं ।

बिना भेदभाव के सभी व्यापारियों के सुख दुख में खड़े होकर समांतर रूप में काम कराया जाएगा । श्री अमितेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापार मंडल ने गोविंदपुरी को जो नया संगठन दिया है इस पर गोविंदपुरी के व्यापारी शत-प्रतिशत खरे उतरेंगे एवं व्यापारियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । श्री रमेश खुराना जी ने सभी गोविंदपुरी के व्यापारियों को बधाई देते हुए गोविंदपुरी के नए पदाधिकारियों को माला पहनाकर आशीष दिया । विनोद कर्दम एवं देवेंद्र चौधरी भाजपा नेता ने अपना आशीर्वाद संपूर्ण कमेटी को दिया । उपस्थिति : सुरेंद्र गुप्ता ,गुलशन मेहंदी रत्ता , मुन्ना साउंड , नरेंद्र अरोड़ा , बिट्टू ग्रोवर, गुरमीत सिंह , दीपक त्यागी , मनोज सक्सेना , मनोज शर्मा, सुनील भल्ला ,हिमांशु भल्ला ,गौरव भल्ला , रवि, दीपक भूटानी , लवी खुल्लर , हिमांशु शर्मा प्रवीण , द्विवेदी, सनी पैराडाइज, गोविंद चौधरी ,मनोज सक्सेना, मनोज गुप्ता ,हरीश आहूजा, मुकेश, मुनेश कटिहार , विनीत शर्मा, प्रवीन शर्मा (ओम स्वीट्स ) आदि व्यापारी गण मौजूद रहे

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *