मोदीनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के चुनावों में भाजपा की अप्रत्याशित विजय से गदगद भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र रावत ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के बढ़ते जनाधार तथा त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा की आशातीत सफलता से यह सिद्ध हो गया है कि भाजपा अब केवल शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब यह संगठन ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पैठ बना चुका है। यह सब भाजपा नेतृत्व के दिशा निर्देशन एवं कार्यकर्ताओं की एकजुटता व अटूट सर्मपण भावना से कार्य करने का ही अच्छा नतीजा है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र रावत ने सयुक्त रूप से दावा किया है कि वर्ष 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में मोदीनगर-मुरादनगर सहित जनपद की पांचों विधान सभा सीटों पर भाजपा का ही परचम लहरायेंगा।

जनसंख्या नियंत्रण समय की बड़ी जरूरत है एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को देश, प्रदेश व समाज की समय की बड़ी जरूरत बताते हुए कहा कि नौनिहालों को स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की उत्तम सुविधाएं प्रदान कराना तथा मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *