Modinagar । पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी हुई। इस मामले में एक पक्ष के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
भोजपुर थानान्तर्गत गांव पट्टी में रविंद्र व मोनू पक्ष के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। आए दिन उनमें कहासुनी होती रहती है। मोनू अपने घर के बाहर खड़े थे। इस बीच रविंद्र पक्ष के लोग वहां आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध किया तो उन्होंने मोनू को पीटना शुरू कर दिया। इतने ही मोनू की तरफ से भी परिवार के लोग आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। किसी तरह आसपड़ोस के लोगों ने मामला शांत किया। मामले में मोनू ने भोजपुर थाने में शिकायत की। इस बारे में भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि रविंद्र, सोनी, प्रिंस व शिवम के खिलाफ मारपीट, धमकी व गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
