Modinagar : मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग पर गांव सैदपुर के पास सोमवार रात्रीे कार सवार युवकों द्वारा डयूटी से लौट रहे बुलेट सवार तीन युवकों को रोककर जमकर मारपीट करने व एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिए जाने के मामले में नया मोड आ गया है। पुलिस इस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर चल रही है।,
गांव डीलना निवासी राहुल कुमार पुत्र सुंदर सिंह व उनका भाई गाजियाबाद किसी कम्पनी में नौकरी करते है। सोमवार रात्री को साढे आठ बजे के आसपास वह ट्रेन से मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर राहुल ने पार्किग से बुलेट बाहर निकाली। इसके बाद वह राहुल,कपिल व उनके गांव का ही नितिन शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा एक ही बुलेट पर बैठकर मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग पर से अपने गांव डीलना के लिए चल गए। जब वह मोहिउद्दीनपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो वहां पर कुछ युवक आपस में लड रहे थे। इसके बाद कार सवार कुछ युवकों ने बुलेट के पीछे कार लगा दी। इसके बाद तीनों युवकों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। राहुल, कपिल व नितिन शर्मा को पहले बेहरमी से पीटा गया। इसके बाद युवक ने तमंचा निकालकर कपिल के कंधे में गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए। साथ के युवकों ने कपिल को मोदीनगर के निजी अस्तपाल में भर्ती कराया, लेकिन हालात गंभीर होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया, जंहा उसकी तीसरे दिन भी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि राहुल की तहरीर पर नवीन उर्फ डैनी निवासी व भानू निवासी गांव प्रथमगढ व अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस घटना में आरोपित नामजद युवकों के निकट पंहुच गई है। जल्दी ही खुलासा किया जायेंगा। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है।
