मोदीनगर। राशन की दुकान पर हुई फायरिंग के मामलें में तीन दिन बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। राशन डीलर ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाही नहीं होने पर राशन बांटना बंद करने की चेतावनी दी है।
बताते चले कि करीब तीन दिन पहले भोजपुर थानान्तर्गत गांव गांव नाहली में बिना लाइन में लगे राशन लेने को लेकर हुए विवाद में राशन डीलर अकरम पर फायरिंग कर दी थी। पीड़ित ने इस मामले में भोजपुर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। परेशान अकरम ने गुरुवार को एसएसपी अमित पाठक से शिकायत की है। अकरम ने बताया कि एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है। वही भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित का कहना है कि गोली चलने की बात पूरी तरह गलत है। मामला आपसी मारपीट से जुड़ा है।