मोदीनगर। एक तरफा प्रेम के चलते सिरफिरे एक युवक ने अपने साथियों संग गुरुवार सुबह घर में घुसकर तमंचे के बल पर युवती का अपहरण करने का प्रयास किया। युवती को बचाने पंहुची उसकी भाभी को युवक ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक हवाई फायरिंग करता हुआ मौके से फरार हो गया। आरोपी युवक युवती को काफी समय से परेशान कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर एक नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
निवाड़ी थानान्तर्गत गांव शेरपुर निवासी एक युवक अपनी पत्नी दो बच्चों व बहन के साथ रहता है। वह मोदीनगर लैब में नौकरी करके परिवार का लालन पालन करता है। बताया जा रहा है कि काफी समय से अपने मामा के यहां रहे रहा युवक उक्त युवक की बहन से एक तरफा प्रेम करता था। युवक युवती को काफी समय से परेशान करता आ रहा है। जिसके चलते परिजनों ने युवती की पढ़ाई तक छुडवा दी थी। इतना ही नहीं परिजनों ने युवती की शादी भी तय कर दी और आगामी 18 जुलाई को शादी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारी में लग हुए थे। गुरुवार सुबह युवक अपने हाथ में तमंचा लेकर युवती के घर पंहुचा ओर लात मारकर दरवाजा खोला था। घर में घुसते ही युवक ने सबसे पहले युवती को अपने कब्जे में लिया और कनपटी पर तमंचा लगा दिया। साथ आये युवक युवती को खीचकर अपने साथ ले जाने लगे। चीख पुकार सुन कमरे से अंदर से युवती की भाभी आ गई। हिम्मत दिखाते हुए महिला ननद का अपहरण करके ले जा रहे युवकों से भिड़ गई। अपने पर भारी होता देखकर युवक ने तमंचे से महिला के मुंह पर गोली मार दी। गोली लगते ही महिला लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई। परिजन तुरन्त महिला को स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। एपपी देहात डाॅ0 ईरज राजा का कहना है कि गांव शेरपुर निवासी युवक रोहित शादी का प्रस्ताव लेकर युवती के घर गया था। विरोध करने पर  युवक ने तमंचे से गोली चला दी। गोली  लगने से युवती की भाभी की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने तहरीर पर रोहित कुमार निवासी शेरपुर व चार अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *