Modinagar अमरुद लेने के लिए आई महिला को सम्मोहित कर पांच लाख रुपये से अधिक के जेवरात ठगी करने के मामले में पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नही कर पाई है।
बताते चले कि भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार गौतम परिवार सहित रहते है। उनकी मां रेखा गौतम शनिवार दोपहर को अपने पोते के साथ तिबड़ा मार्ग स्थित रेलवे फाटक के पास अमरुद लेने के लिए गई थी कि, इसी बीच दो युवक आए और महिला से बात करने लगे और अपने साथ लेकर चल दिए। वह उन्हें रेलवे स्टेशन परिसर में ले गए और पांच मिनट तक पेड से नीचे बैठाया। इसके बाद युवक महिला को भगवान गंज मंडी से होते हुए दिल्ली मेरठ मार्ग पर शहीद आसाराम त्यागी की मूर्ति के पीछे ले गए। इसके बाद युवकों ने महिला से एक अगुंठी, चार सोने के कडे, सोने की चेन लेकर फरार हो गए। ठगी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना के दो दिन बाद भी इसका खुलासा नही कर पाई है। थाना प्रभारी अनिता चैहान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरेे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जायेंगा।