मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर भोजपुर थाने के पास बुधवार रात को तेज रफ्तार जेसीबी ने सड़क पर जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो की हालात गंभीर बनी हुई है। चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया।
भोजपुर थाने से कुछ ही दूरी पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है। बुधवार शाम को 7:20 बजे के आसपास तीन मजदूर एक्सप्रेस वे से काम समाप्त कर वापस गांव भोजपुर में अपने कमरे पर पैदल ही जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब वह भोजपुर थाने के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार जेसीबी ने पैदल जा रहे तीनों मजदूरों को कुचल दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालात गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पवन निवासी हरियाणा के जिला भिवानी स्थित मुसाल दहानी के रूप में हुई हैं। घायलों के नाम हरिपाल व जोनी हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार के लोगों को भी सूचना दे दी गई है। वहीं, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैज खंगालकर जेसीबी चालक की तलाश की जा रही है।