Modinagar । डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कामर्स काॅलेज में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अनुक्रम में स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों को नमन करने के अनुरुप एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माता, भारत रत्न, देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिताए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काॅलेज के प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र अग्रवाल ने सरदार पटेल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया। काॅलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण कुमार जैनर ने उनके व्यक्त्वि व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनका अनुसरण करने का आह्वान किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी व वरिष्ठ प्रवक्ता आरके सिंह ने भी छात्रों को सरदार पटेल के सामाजिक और राजनीतिक पक्ष से परिचित कराया। इसके उपरांत इस दौरान पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने सम्मानित करते हुए आगामी सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मेजर टीपी सिंह, योगेश शर्मा, प्रयास शर्मा, अदिता त्यागी, सुभागी शर्मा, नीतू चैधरी, रामकुमार, अनिल कुमार, राजीव कुमार, आशाराम त्यागी, धरमवीर, इरशाद, नरेंद्र कुमार, अनिल यादव, नीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।