Modinagar । हारून हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सीडीआर (काल डिटेल रिकार्ड) पुलिस के लिए सहायक साबित हुई। पुलिस ने इस हत्याकाण्ड में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चले कि गुरुवार सुबह गांव आबिदपुर मानकी में ट्रैक्टर चालक हारून की हत्या कर दी थी, शव गांव में ही खेतों में पड़ा मिला था। इस मामले में हारून के ममेरे भाई शाहरूख की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए तीन टीम काम कर रही थी, पुलिस इस हत्याकाण्ड में सीडीआर (काल डिटेल रिकार्ड) के माध्यम से घटना का खुलासा करते हुए मृतक हारून के ममेरे भाई आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आस मौहम्मद व मृतक हारून की पत्नी नरगिश का काफी समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था। जिसकी भनक हारून का भी थी, ओर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। हारून की पत्नी नरगिश ने आस मौहम्म्द के साथ षड़यंत्र रच हीारून को रास्ते से हटाने की बात कही। जिसके तहत गुरूवार की रात्री आस मौहम्मद ने हारून के मोबाइल पर फोन कर रात्री करीब 8 बजे उसे घर बुलाया ओर ई रिक्शा में बैठाकर निकट ही पांचली जंगल में ले गया। जंहा उसका किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने नरगिश व आस मौहम्म्द को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, ओर हत्या में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी बरामद की है। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रंसग के चलते हारून की हत्या की गई है। पुलिस आस मौहम्मद को जल्दी ही रिमांड पर लेंगी।