मोदीनगर। विश्वविद्यालय द्धारा परीक्षा 2021 वार्षिक और सेमेस्टर विषय पर आयोजित जूम मीटिंग में गिन्नी देवी महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने प्रतिभागिता की। आगामी वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
महाविद्यालय में आगामी सत्र से सम्बंधित व्यवस्थाओं पर भी शिक्षिकाओं और शिक्षणेतर कर्मचारियों के साथ चर्चा की गई। विश्वविद्यालय द्वारा लागू की जाने वाली नई शिक्षा नीति के उचित प्रकार से लागू करने की नीति संबंधी कार्यक्रम को तय करने के लिए रूपरेखा का निर्णय भी लिया गया। आगामी 8 जुलाई से आरंभ होने वाली परीक्षाओं में कोविड-19 के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय को तैयार कराने की रूपरेखा तय की गई। इको क्लब के प्रभारियों के साथ-साथ प्राचार्या प्रो0 मीनू अग्रवाल ने विश्व प्लास्टिक मुक्त दिवस पर भी चर्चा की। जिसमें कपड़े, बायोडिग्रेडेबल बैग, जूप बैग के प्रयोग को छात्राओं के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए इको क्लब के कार्यक्रम में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया