Modinagar : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों राशन वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने डबल स्टोरी, गोविंदपुरी में महा अभियान की शुरुआत की। उचित मूल्य की दुकान पर समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों को प्रति कार्ड एक किलो खाद्यान्न तेल, एक किलो नमक, एक किलो चना व अंत्योदय राशन कार्ड प्रति कार्ड 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल एवं पात्र गृहस्थी योजना राशन कार्ड प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं, 2 किलो चावल का मुफ्त राशन वितरण किया गया। विधायक ने बताया कि समाज के सभी वर्ग को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज लागू किया है, जिसके अंतर्गत माह दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक समस्त राशन कार्ड धारकों, अंत्योदय राशन कार्ड एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा। इस अवसर तहसीलदार, सौम्या पाठक, फूड इंस्पेक्टर, राशन डीलर आदेश शर्मा, अमितेश जैन, रोहित अग्रवाल, नवीन जयसवाल, गौरव चौधरी, अजय सेन, भीम सिंह भदौरिया व राधेश्याम अरोड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।