जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एव हॉस्पिटल पिलखुवा द्वारा दिनांक दिन शुक्रवार को अंकुर नेहरा जी के सहयोग से पूर्व श्याम सिंह बिल्डिंग मोदीनगर में निशुल्क चिकित्सालय शिविर का आयोजन किया जा रहा है कैंप का शुभारम्भ अंकुर नेहरा के द्वारा किया जायेगा इसमें जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एव हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सको (डॉ अंकुर सिंघल , डॉ घनश्याम वत्स, डॉ अर्चना सिंह एव डॉ सरोजिनी) द्वारा रोगियों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा एव अत्यंत कम मूल्य पर खून और शुगर की जांच के साथ औषधियों का वितरण भी किया जायेगा मुख्य रूप से बवासीर, भगन्दर, जोड़ो का दर्द, सर्वाइकल, डायबिटीज, बाँझपन, शुक्रदोष, सफ़ेद पानी, त्वचा रोग, आदि रोगो की जांच एव चिकित्सा की जाएगी