मोदीनगर। आयुर्वेदिक निःशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। करीब 300 लोगों की कुशल चिकित्सकों ने जांच कर दवाएं वितरित की।
श्याम सिंह बिल्डिंग परिसर में समाजसेवी अंकुर नेहरा के आहवान पर आयोजित शिविर में कुशल चिकित्सकों ने 300 मरीजों के स्वस्थ्य की जांच की ओर उन्हें कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराई। कैम्प में शुगर, बीपी, ईसीजी आदि का निःशुलक परीक्षण हुआ। समाजसेवी अंकुर नेहरा ने बताया कि जरूरत मंद लोगों की सहायता करने की एक छोटी सी पहल की गई है। चिकित्सकों में डाॅ0 अनुज सिंघल, डाॅ0 धनश्याम, डाॅ0 अर्चना, डाॅ0 सरोजनी आदि मौजूद रहें।
