Modinagar : गुरुद्वारा रोड पर गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा परिसर में दिव्या ज्योति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुशल चिकित्सकों की टीम ने दांतो एवं आंखों की प्रॉब्लम भूख ना लगना, श्वास रोग, त्वचा रोग, नजला, खांसी, जुखाम सहित कई बीमारियों की निःशुल्क जांच की और आवश्यक परामर्श देकर सावधानी बरतने की सलाह दी।
आपको बताते चले कि दिव्या ज्योति आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में समय-समय पर स्वास्थ्य से संबंधित शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है, इसके लिए क्षेत्रवासियों ने कुशल चिकित्सकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की इस दौरान काफी संख्या में स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।