Modinagar : स्वामी कल्याण देव धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन डीजीसी (अपराध) राजेश चन्द्र शर्मां ने स्वामी कल्याण देव जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डाॅ0 कुमारी लतेश, डाॅ0 दीक्षा, आनन्द, अवसर सिंह, रितिक कुमार, आदि की सहभागिता रहीं। इस अवसर पर 250 मरीजों के नेत्र कि जांच की और ओषधि वितरित किया तथा 75 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता नवीन जायसवाल, महेश तायल, सुरेन्द्र गोयल, अरविन्द अ़त्रेय, राजू शर्मा, नत्थू अग्रवाल, पंकज कंसल, सुभाष सांगवान, महेश कश्यप, विजय प्रधान आदि मौजूद रहें।