डॉ भीम राव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि पर विकास खंड भोजपुर के ग्राम तलहेटा में ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह व डॉ मंजू शिवाच विधायक मोदीनगर जी के करकमलों द्वारा टिक्की वाले बाबा मंदिर के गेट से श्रीमान मांगे पुत्र रूपचंद के खेत तक इंटरलोकिंग कार्य, ग्राम पंचायत तलहेटा त्योडी 13 संपर्क मार्ग से राजकुमार पुत्र चन्दकिरण के खेत से राधे पुत्र इन्द्र के खेत तक इंटरलोकिंग कार्य का लोकार्पण कार्य व ग्राम पंचायत तलहेटा में भोले बाबा के मंदिर से खरखोदा चोराहे तक नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया! ग्रामवासियों ने ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह व विधायक डॉ मंजू शिवाच जी का भव्य स्वागत किया स्वागत में अनेकों ट्रैक्टर डी जे व अनेकों मोटर साईकिल रही! ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी का कहता है कि ग्रामो में हर संभव विकास कार्य करने का प्रयास करूंगी! स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सभी ग्रामवासियों को सुविधा अनुसार कार्य किए जाएंगे! उत्तर प्रदेश में भोजपुर ब्लॉक को नंबर 1ब्लॉक बनाने का मेरा सपना है जिसको पूर्ण कराने के लिए में समाज की सदैव तत्पर हूं! मौके पर ओबीसी मोर्चा में पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, अभिषेक त्यागी क्षेत्र पंचायत सदस्य, डॉ अजय त्यागी, मनीष चौधरी, शिवम सैंन, जय आनंद, विष्णु दत्त, गौरव त्यागी, सचिन त्यागी, राजपाल, नरेंद्र प्रजापति आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *