Modinagar । डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को कोवीड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 445 छात्रों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन में सामुदायिक केंद्र गोविंदपुरी से डॉ0 राजेश कुमार के नेतृत्व में आयी टीम ने विद्यालय के 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डॉज लगायी। कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने विद्यालय के छात्रों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आयी टीम का धन्यवाद दिया। छात्रों को वैक्सीन लगवाने में विद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रवीन जैनर, खेल प्रशिक्षक राजीव सिंह, राजीव जांगिड़, संजीव चैधरी, संजीव कुमार, गौरव त्यागी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी, अजय कुमार, महानंद सिह आदि का विशेष सहयोग रहा है।
