Modinagar । चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी हुई। इस संघर्ष में तीन लोग गभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश श्ुारू कर दी है।
गांव त्योडी-7 बिस्वा के मशरूफ अपने घर के बाहर खड़े थे। इस बीच पड़ोस में रहने वाला युवक वहां आकर गाली, गलौज करने लगा। मशरूफ ने उनसे मना तो वह भड़क कर वहां से चला गया। थोड़ी ही देर में अपने साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर वापस आ गया और मशरूफ को पीटने लगा। लाठी डंडों से उनपर कई वार किए। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी दोनो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी हुई। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के बाद कलवा पक्ष के लोग मशरुफ से रंजिश रखते है। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। भोजपुर थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर त्योडी-7 बिस्वा के कलवा, वकील, सुहेल, सहजाद, परवेज व नादिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।