Modinagar । दीपावली को लेकर बाजारों में खरीदारों की खासी भीड़ उमड़ रही है। लोग दीपावली से पूर्व धनतेरस के लिए भी बर्तनों आदि की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। रविवार को नगर के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ रही।
बर्तन विक्रेता रामोतार अग्रवाल ने बताया कि शुरू में बहुत कम खरीदार बाजार आ रहे थे, लेकिन दो तीन दिनों से बाजार में दीपावली की रौनक नजर आने लगी है। लोग धनतेरस के लिए बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं। मिठाई विक्रेता प्रमोद गुप्ता ने बताया कि लोगों ने बांटने के लिए मिठाइयों के आर्डर दे दिए हैं। लोगों को आर्डर के अनुसार मिठाइयां भेजी जा रही है। अन्य दुकानदारों ने बताया कि गतवर्ष लॉकडाउन के कारण दीपावली नहीं मनी थी, लेकिन इस वर्ष दीपावली को लेकर उत्साह है। लोग दीपावली के सामान की दिल खोलकर खरीदारी कर रहे हैं।