Modinagar । करवा चैथ का पर्व शहर सहित पूरे तहसील क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिनों ने पूरे दिन निर्जल व्रत रखा। देर सायं रंगोली सजाकर पूजन किया। इसके उपरांत चंद्र दर्शन किया। चंद्रदेव को अघ्र्य देते हुए अक्षय सुहाग का वरदान मांगा। पूजन के उपरांत सुहागिनों ने अपने परिवार में बड़ों का आशीर्वाद लेकर व्रत का पारायण किया। करवा चैथ पर्व पर घरों में उत्सव जैसा माहौल रहा।
तमाम सुहागिनें पिछले करीब एक सप्ताह से करवा चैथ की तैयारियां करती रही हैं। नई साड़ियों से लहंगा-चुनरी के साथ ही अनेक सुहागिनों ने इस पर्व पर नए आभूषण भी खरीदे। पिछले कई दिनों से बाजार में खरीदारी के लिए महिलाएं उमड़ती रहीं। रविवार को पर्व के दिन भी सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक करवा, कैलेंडर, चावल के चिउड़ा तथा अन्य पूजन सामग्री की बिक्री होती रही। सुहागिनों ने सायं के समय अपने घर के आंगन और छत पर आकर्षक रंगोली सजाई। फिर सोलह श्रृंगार करके विधि विधान से पूजन शुरू किया। अनेक सुहागिनों ने घरों में पूजन करने के साथ ही मंदिरों में भी जाकर पूजा अर्चना की।