Modinagar : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के किसानों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अन्तर्गत भोजपुर में एकजुट हो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन दिया जाना था, लेकिन प्रशासन ने किसान कल्याण समिति के नेताओं को एक दिन पहले ही नजरबंद कर लिया था, लेकिन बाबजूद इसके नजरबंद की सूचना मिलने पर सैकडों किसान ट्रैक्टर ट्राॅली के साथ गुरूवार को करीब दोपहर 12 बजे भोजपुर इकट्ठा हो गए और उन्होंने भोजपुर टोल रोड को जाम कर दिया व  अपने नेताओं को वही बुलाने की मांग करने लगे। प्रशासन ने नजरबंद किसान नेताओं को मौके पर बुलाया। उसके बाद किसानों ने अपना एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम एडीएम ऋतु सुहास को सौपा। बाबजूद किसान नेता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने की बात पर अड़ें थे, किसी तरह प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों की मन्नत कर उन्हें मनाया।
बताते चले कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहें। किसी अनहोनी की आशंका के चलते विपक्षी व किसान नेताओं सहित किसान संघर्ष सीमति से जुड़े किसान नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ0 बबली गुर्जर, सतीश राठी, समिति के अध्यक्ष दलवीर नेताजी को पुलिस ने बुद्ववार की देर रात्री से ही तीनों को उनके आवास पर नजरबंद कर लिया था। गुुरूवार की सुबह नजरबंद की सूचना मिलने पर सैकडों किसान ट्रैक्टर ट्राॅली के साथ दोपहर 12 बजे भोजपुर इकट्ठा हो गए और उन्होंने भोजपुर टोल रोड को जाम कर दिया व  अपने नेताओं को वही बुलाने की मांग करने लगे। प्रशासन ने नजरबंद किसान नेताओं को मौके पर बुलाया। उसके बाद किसानों ने अपना एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम वहां पहुंची एडीएम ऋतु सुहास, एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला व सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह को सुयक्त रूप से सौपा। सौपे गये ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 25 दिसंबर से जो टोल लगना प्रस्तावित है, उसे किसान किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष बलवीर नेताजी, किसान नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ0 बबली गुर्जर, सतीश राठी, अनिल चौधरी, डॉ0 ब्रजवीर सिंह, आरिफ प्रधान, महेश प्रधान, हरीराज बलौदा, सुशील अमराला, सिंटू गदाना, महबूब अली, भोजराज, शत्रुजीत सिंह प्रमुख, नजर मोहम्मद आदि मौजूद रहें।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *