मोदीनगर। साधन सहकारी समिति पर खाद ब्लैक करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानों का आरोप है कि समिति के अधिकारी व कर्मचारी अपनी जान पहचान वालों को ही खाद दे रहे है। खाद नहीं मिलने के कारण धान की फसल बोने में दिक्कत पैदा हो रही है। खाद नहीं मिलने पर किसानों ने आंदोलन की धमकी दी है। इन दिनों सहकारी समितियों पर डाई व यूरिया की भारी किल्लत चल रही है डाई व यूरिया नहीं होने के कारण किसानों को धान की फसल बोने में दिक्कत आ रही है।
गांव किल्हौड़ा स्थित साधन सहकारी समिति में सोमवार को खाद आया था। सोमवार सुबह जब किसान खाद लेने के लिए समिति पर गए तो उन्हें बताया गया कि अभी दो दिन बाद आना, जब खाद मिलेंगा। लेकिन थोड़ी देर बाद ही पता चला कि समिति पर चोरी से कुछ लोगों खाद दिया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान समिति पर पहुंच और हंगामा करना शुरू कर दिया। आलाधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे है