-गंगनहर पटरी मार्ग पर भी लगा भीषण जाम
मोदीनगर
रक्षाबंधन पर सोमवार को दिन भर मोदीनगर जाम से जूझा। पूरे दिन वाहनों की कतार दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगी रही। मिनटों की दूरी को तय करने में घंटो लग गए। लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि पुलिस हर जगह तैनात थी। लेकिन जाम की विकराल स्थिति के सामने पुलिसकर्मी भी बेबस दिखे। वाहनों का दबाव बढ़ने के चलते गंगनहर पटरी मार्ग पर भी जाम लगा। रक्षा बंधन के दिन दिल्ली मेरठ पर लगने वाले जाम की आशंका के चलते बहुत से वाहन चालक मुरादनगर व कस्बा निवाड़ी से पटरी मार्ग पर डायवर्ट हो गए। दोपहर तक पटरी मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिसके चलते दो बजे वहां जाम के हालात पैदा हो गए। जाम के दौरान निवाड़ी पुल के निकट चार किलोमीटर लंबी वाहनों को कतार लग गई। वन-वे होने के कारण कई स्थान पर आमने- सामने से वाहन फंस गई,जिससे हालात और भी खराब हो गए। दो- चार बजे के बीच पटरी मार्ग पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। दौरान पटरी पर मार्ग एक- दो स्थान को छोड़कर कहीं भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिए। चार बजे के बाद हालात सामान्य हो गए। एसीपी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तेद थी। कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी। जिसपर पुलिस ने तत्काल काबू पाया।