। जिसके विषय मे जानकारी देते हुए सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव ने बताया कि बैठक मे सर्वसम्मती से रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे रो0 अरूण वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रो0 सुबोध गुप्ता को उपाध्यक्ष, रो0 मनोज मित्तल को कोषाध्यक्ष, रो0 हिमान्शु गुप्ता को सहसचिव, रो0 आकाश भूटानी को सार्जेन्ट ऐट आम्र्स, रो0 संजय अग्रवाल को क्लब ट्रेनर, रो0 अजय शर्मा को एडमिनीस्ट्रेशन कमेटी का चेयरमैन, रो0 अमित गुप्ता को मेम्बरशीप कमेटी का चेयरमैन, रो0 मुकेश गुप्ता को पब्लिक इन्चार्ज कमेटी का चेयरमैन, रो0 विकास गुप्ता को सर्विस प्रोजेक्ट कमेटी का चेयरमैन, रो0 प्रदीप कुमार गोयल को फाउन्डेशन कमेटी का चेयरमैन, रो0 संदीप तेवतीया को लिट्रेशी कमेटी का चेयरमैन, रो0 मनोज चैधरी को वाटर एण्ड सेनिटाइजेशन कमेटी का चेयरमैन, रो0 सूरज राठी को इन्वायरमेन्ट कमेटी का चेयरमैन, रो0 अंकित गोयल को पल्स पोलियो कमेटी का चेयरमैन तथा रो0 सतेन्द्र चैधरी को यूथ सर्विस कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया। अध्यक्ष रो0 भानु गुप्ता व सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि समस्त पदाधिकारी इन्टरनेशनल रोटरी क्लब के नियमो का पालन करते हुए, अपने पद की गरीमा रखते हुए समाज व देश हित मे कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से रो0 मनोज मित्तल, रो0 सुबोध गुप्ता, रो0 हिमान्शु गुप्ता, रो0 आकाश भूटानी, रो0 अजय शर्मा, रो0 मुकेश गुप्ता, रो0 विकास गुप्ता, रो0 संदीप तेवतीया, रो0 दीपक शर्मा, रो0 प्रदीप गोयल, रो0 अंकित गोयल, रो0 अमित गुप्ता व अदिति राघव उपस्थित रहे।
सःधन्यवाद।
भवदीय
( रो0 एडवोकेट अरूण राघव )
सचिव