Modinagar डाॅ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में 35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के समस्त विद्यालयों, श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर, केंद्रीय विद्यालय मुरादनगर, जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी, चैधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला व डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के एनसीसी सी कैडेट्स की ए प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जेएस पवार के निर्देशन में सम्पन्न कराई गई ।
परीक्षा में वाहिनी के समस्त विद्यालयों के 175 एनसीसी कैडेट्स सम्मिलित हुए जिन्हें लिखित परीक्षा ड्रिल टेस्ट, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फिल्ड क्राफ्बैटल क्राफ्ट आदि की परीक्षाओं के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण की जॉच की गई। मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि दो वर्षीय प्रशिक्षण व एक कैम्प अनिवार्य रूप से करने के साथ-साथ प्रशिक्षण के दौरान 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही एनसीसी कैडेट उक्त परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है। परीक्षा संपन्न कराने में सूबेदार अमृत बहादुर, सुबेदार रेशपाल, हवलदार प्रेम साहनी, हवलदार जोगेश्वर, हवलदार सतीश, जितेंदर, नरेन्दर, सुजीत, जिंदर के साथ साथ एनसीसी अधिकारी राजीव मैत्रेय, प्रवीण जैनर, मनोज कुमार, डॉ0 अमित कुमार, संगीता सिंह, सुखविंदर तेवतिया, रितेश राय, संजीव यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *