Modinagar : गोली मारकर हुई किसान अनुपाल गिरी की हत्या के मामले में महीने भर बाद भी पुलिस के घटना का खुलासा नही कर पाई है। निवाडी थाना पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक भी हत्याकांड का खुलासा नही हुआ है। उधर, मृतक के स्वजन लगातार पुलिस अधिकारियों से हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस तो अभी हत्या की गुत्थी तक सुलझा नहीं सकी।
बताते चले कि निवाडी थानान्तर्गत गांव पैंगा के किसान अनुपाल गिरी 8 नवंबर की रात अपने घेर में सो रहे थे। इस बीच कुछ बदमाश घेर में घुसकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह जब उनके बेटे अमित घेर पहुंचे तो अनुपाल का खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। अमित की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। अब घटना को महीना बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। परिजन निवाड़ी पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं। वे पुलिस द्वारा मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि हत्या जैसे संगीन अपराध का महीने भर में भी पर्दाफाश नहीं होना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालियां निशान लग रहे है। निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि गांवों के तमाम लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल सीडीआर आदि खंगाली गई है। कोई साक्ष्य अभी पुलिस को नहीं मिला है। हालांकि, टीम काम में लगी हैं। जल्दी ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।