Modinagar । कोल्ड ड्रिक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर तीन बदमाशों ने ई-रिक्शा व नकदी लूट ली। लूट करने के बाद बदमाश चालक को दिल्ली मेरठ मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानान्तर्गत जगतपुरी कॉलोनी निवासी संजय कुमार दिल्ली-मेरठ मार्ग पर ई-रिक्शा चलाकर परिवार का लालन पालन करता है। सोमवार सांय को वह ई-रिक्शा लेकर बस स्टैण्ड़ पर सवारी के इंतजार में खड़ा था। इसी बीच दो युवक आए और कहने लगे कि मुरादनगर से मशीन लानी है। संजय कुमार ने मुरादनगर जाने के लिए तीन सौ रुपये मांगे। युवक व चालक के बीच तीन सौ रुपये में सौदा तय हो गया। इसी बीच एक युवक और आ गया। जब वह मोदी शुगर मिल के सामने पहुंचे तो युवकों ने केला व कोल्ड ड्रिक्स भी ली। युवकों ने जबरदस्ती कोल्ड ड्रिक्स चालक संजय को भी पिला। इसके बाद उसे चक्कर आने लगे और उसने मंगलवार सुबह अपने आप को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सीकरी पेट्रोल पंप के पास पड़ा पाया। लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। संजय ने बताया कि बदमाश ई-रिक्शा व दो हजार रुपये की नकदी लूटकर ले गए है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी (अपराध) मुकेश शर्मा ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
