Modinagar : पूर्व ब्लांक प्रमुख व रालोद नेता विपिन चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों युवकों ने रालोद की सदस्यता गृहण कर चौधरी चरण सिंह की नीतियों को गांव-गांव तक पहुचंाने की शपथ ली। इसके अलावा सदस्यता गृहण करने वाले युवाओं ने जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी भी की।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख विपिन चौधरी ने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में अपनी आस्था जताते हुए सोमवार को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों युवाओ ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। उन्होने कहा कि सरकार आने पर रालोद ने एक करोड युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। विपिन चौधरी का कहना है कि रालोद ही किसान व युवाओं की आवाज बुलंद कर सकता है। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र से रालोद प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेंगा। इसके लिए उनके द्वारा गाव- गांव जाकर पार्टी की नितियों को युवाओं के समक्ष रखा जा रहा है इसी श्रंखला में सोमवार को अनेक युवाओं ने रालोद में अपनी भागेदारी दिखाते हुये सदस्यता ग्रहण की है।